गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में थैले बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री से उठता काला धुआं पूरे इलाके में फैल गया। सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फैक्ट्री में रखा कपड़ा आग का कारण बना। राहत की बात यह रही कि सभी कर्मचारी समय रहते बाहर निकल गए। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।