गाजा में युद्धविराम के लिए जो बाइडेन के प्रशासन पर दबाव डालने के लिए व्हाइट हाउस के सामने सफेद बैग में लपेटी गई दर्जनों नकली लाशें रखी गईं. व्हाइट हाउस के सामने ये नकली लाशें रखकर अमेरिका से इजरायल-हमास के बीच 7 अक्टूबर से जारी भीषण जंग को रोकने और युद्धविराम करने की पहल करने की अपील की गई.