फराह खान की मैं हूं ना फिल्म कल्ट क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है. फिल्म में राखी सावंत मिनी के रोल में थीं. लेकिन इस फिल्म का ऑडिशन उन्होंने बेहद अतरंग तरीके से दिया था, इसकी कहानी खुद फराह ने बताई. फराह राखी को देख दंग थीं.