किसानों से जुड़े 400 संगठन गुरुवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत करेंगे. ऐसा दावा है कि किसान ट्रेन और सड़क मार्ग से यहां पहुंचेंगे. 37 संगठनों के किसान नेता मंच पर रहेंगे. महापंचायत की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. महापंचायत के लिए हजारों किसान रामलीला मैदान पहुंच चुके हैं. ये महापंचायत एक दिन की है.