एमएसपी की लिखित गारंटी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सोमवार को डब्ल्यूटीओ यानी विश्व व्यापार संगठन के खिलाफ मार्च निकाला... दरअसल किसान संगठन चाहते हैं भारत डब्ल्यूटीओ से बाहर निकल जाए...किसान संगठनों का दावा है कि बिना डब्ल्यूटीओ से बाहर निकले एमएसपी की लीगल गारंटी नहीं मिल सकती...बता दें कि किसानों का ये प्रदर्शन ऐसे वक्त हो रहा है जब 26 से 29 फरवरी तक अबू धाबी में डब्ल्यूटीओ की एक अहम कॉन्फ्रेंस हो रही है...