अमेरिका के न्यूयॉर्क में हाल ही में पोलियो का केस सामने आने के बाद आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है. अमेरिका में 9 साल बाद पोलियो का कोई मरीज मिला है. न्यूयॉर्क प्रशासन की ओर से शहर की पूरी आबादी को पोलियो की वैक्सीन लगाने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही पूल-रेस्टोरेंट्स और पब्लिक प्लेसेज को बंद कर दिया गया है. हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि पोलियो का कोई इलाज नहीं है. सिर्फ बचाव ही इलाज है.