Pushpa 2 कि टिकट्स मुंबई में 3000 हजार तक के रेट्स में भी बिकी हैं. इस पर काफी शोर मचा, जिसे देखते हुए फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा खुद को अपनी राय देने से रोक नहीं पाए. तमाम करोड़ों फैंस की तरह रामू भी अल्लू को बेहद पसंद करते हैं, उनके मुताबिक फिल्म की टिकट महंगे रेट पर बिकना आम बात है.