देश का पहला स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत (IAC) विक्रांत 2 सितंबर को चालू होगा। भारत अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, चीन और फ्रांस सहित देशों के चुनिंदा क्लबों में शामिल हो गया है। जो 40,000 टन से अधिक के विमान वाहक का डिजाइन और निर्माण करेगा.