मध्य प्रदेश के एक शेल्टर होम में संदेहास्पद तरीके से फूड प्वाइजनिंग के शिकार 5 बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं 38 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं. रविवार से मंगलवार तक तीन बच्चों की मौत की सूचना थी. बुधवार को यह आंकड़ा बढ़कर 5 तक पहुंच गया. अब इस मामले में जिला प्रशासन उच्च स्तरीय जांच कर रही है.