ब्राजिल के स्टार फुटबॉल प्लेयर पेले की बेटी केली नैसिमेंटो ने इंस्टाग्राम पर निधन की जानकारी देते हुए लिखा, 'हम जो कुछ भी हैं, वह आपकी बदौलत हैं. हम आपको बहुत प्यार करते हैं. रेस्ट इन पीस.' बता दें कि पेले का 82 वर्ष की उम्र में 30 दिसंबर को निधन हो गया है.