विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाल ही में कहा था कि चीन के साथ खासतौर से सैनिकों की वापसी से संबंधित तकरीबन 75 फीसदी समस्याएं सुलझ गई हैं. अपने इस बयान को लेकर उन्होंने अब कुछ और बातें कहीं हैं. विदेश मंत्री ने कहा कि जब मैंने भारत-चीन सीमा विवाद बातचीत में 75 फीसदी प्रगति होने की बाद कही थी तो मेरा मतलब सिर्फ पूर्वी लद्दाख में सैनिकों के पीछे हटने को लेकर था.