मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इसके बाद कहा कि जब मिशन के लिए काम करते हैं तो पार्टी तय करती है कि क्या काम करना है? मगर, खुलकर कुछ नहीं बोले. जैसे राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से मिले संकेतों के बाद खुद की ब्रांडिंग से बच रहे हैं. मगर, सवाल ये है कि क्या बीजेपी ने शिवराज को मना लिया है?