इजरायल में हुए ताजा आम चुनाव के बाद अब मतगणना चल रही है. अब तक 87.6 प्रतिशत मतपत्रों की गिनती हो चुकी है. इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के दोबारा सत्ता में लौटने की संभावना बढ़ गई है. अनुमान के मुताबिक नेतन्याहू के गठबंधन को इस चुनाव में 65 के करीब सीट मिल सकती हैं, जो बहुमत साबित करने के लिए काफी हैं.