मध्य प्रदेश के बैतूल में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम पर ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है. दरअसल, बैतूल जिले की आमला सीट से बीजेपी विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे को तीन चार दिन पहले फोन कॉल आया था. फोन करने वाले ने अपना नाम नीरज सिंह बताया और खुद को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ऑफिस स्टाफ बताया था. नीरज सिंह विधायक को बार-बार फोन करके सवा लाख रुपये की मांग रहा था.