यात्रा कभी थकाऊ होती है. कभी मस्ती वाली. भविष्य में यात्रा करने के लिए ऐसे यंत्र, उपकरण और वाहन आ जाएंगे जो इसे ज्यादा रोमांचक बना देंगे. यात्रा के साथ-साथ सेहत और पर्यावरण का भी ख्याल रखेंगे. भविष्य में आप ट्रेन, बस, कार, बाइक, प्लेन या पानी के जहाजों के बजाय नई तकनीक से यात्रा करेंगे. जैसे- हाइपरलूप, बिना सीट की साइकिल, ड्रोन, ड्राइवरलेस टैक्सी आदि. आइए जानते हैं ऐसे ही 11 वाहनों को जो भविष्य के ट्रैवल पार्टनर हैं.