बॉलीवुड एक्टर सनी देओल उनके जुहू स्थित बंगले की नीलामी को लेकर चर्चा में है...दरअसल, शनिवार को बैंक ऑफ बड़ौदा ने सनी के इस बंगले की नीलामी का नोटिस निकाला था...मगर, अब बैंक ने इस नोटिस को वापस ले लिया है...और इसकी वजह टेक्निकल बताई गई है...