यूपी पुलिस गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो की गिरफ्तारी के लिए फिर से हरकत में आ गई है. वह इस बदमाशें को अब पांच लाख का इनामी घोषित करने जा रही है. अभी इस पर ढाई लाख का इनाम घोषित है. बदन सिंह 2019 से फरार चल रहा है.