सोमवार के 24 घंटे धरती हिली. ऐसी हिली की पाकिस्तान, चीन और भारत तीनों देश कांप गए. PAK में दोपहर में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया. फिर भारत में जंस्कार घाटी 5.5 तीव्रता के भूकंप से कांपी. उसके बाद सोमवार रात चीन में 6.2 तीव्रता का भूकंप. तीनों भूकंप हिमालय वाले इलाके में आए. क्या वैज्ञानिकों की भविष्यवाणी सच होगी?