करण जौहर के शो कॉफी विद करण 7 के नए एपिसोड में गौरी खान पहुंची थीं. करण जौहर ने गौरी से बिना नाम लिए आर्यन के ड्रग्स केस पर बात की. गौरी खान ने कहा कि जिससे हम गुजरे हैं उससे बुरा कुछ नहीं हो सकता है.