एक लंबे अरसे से जंग और बर्बादी झेल रहा गाजा इस बार रमजान के महीने में पहले से थोड़ा अलग नजर आ रहा है. इसकी वजह इजरायल और हमास के बीच सीजफायर की कोशिशें हैं. ऐसे में इस रमजान की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जहां लोग मलबे, धूल और तबाह हो चुके शहरों की सड़कों पर रोजा खोलते नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें गाजा के हालात को पूरी तरह बयान कर रही हैं.