एक शख्स जो खुद को मगरमच्छ की तरह दिखना चाहता था. उसने अपने शरीर में अजीब मॉडीफिकेशन करवाया है. जर्मनी के डसेलडोर्फ के रहने वाले इंकेडजुलियुज को मगरमच्छ जैसा दिखने की सनक थी. इस वजह से उसने अपने सिर में सिलिकॉन लगवा लिया.