पिछले दिनों तृप्ति ढीमरी और बाबिल खान स्टारर फिल्म 'कला' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म का घोड़े पर सवार गाना सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी छाया हुआ है. बता दें कि गाने को आवाज दी है साउथ की सिंगर सिरीशा भागवातुला ने. उन्होंने गाने को मिल रहे रिस्पॉन्स और इससे जुड़ी कई दिलचस्प बातें शेयर की. देखें वीडियो.