अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देश विदेश से रामलला के लिए उपहार भेजे जा रहे हैं. इसमें 2100 किलो का घंटा, 108 फीट लंबी अगरबत्ती, 1100 किलो वजनी विशाल दीपक, 10 फीट ऊंचा ताला और चाबी और सोने के खड़ाऊं जैसे उपहार शामिल हैं. जानिए पूरा ब्यौरा.