बहराइच का नानपारा थाना इलाके में एक नहर बहती है. उसी नहर के किनारे पुलिस को एक महिला की सिर कटी लाश मिली. 7 मार्च को सामने आई ये कत्ल की एक ऐसी पहेली थी, जिसका खुलासा एक कटे हुए सिर और एक अजीबोगरीब हथियार की बरामदगी के साथ हुआ. वो हथियार जिसे खास तौर पर कातिल ने खुद अपने हाथों से बनाया था. दिल दहला कर रख देगी अवैध संबंधों की ये कहानी.