एमपी के नरसिंहपुर में बना माता रानी का पंडाल इन दिनों सुर्खियों में हैं. दरअसल, इस पंडाल को बनाने में 51 लाख रुपए के नोटों का इस्तेमाल हुआ है. जय हनुमान दुर्गा मंडल ने इस बार माता रानी के पंडाल को खास अंदाज में सजाया है.