गूगल ने अपने गूगल फॉर इंडिया इवेंट में जेमिनाई लाइव का ऐलान किया है. जेमिनाई लाइव अभी इंग्लिश में अवेलेबल है, लेकिन कंपनी ने अब इसे हिंदी में भी अवेलेबल कर दिया है. इसके अलावा ये कुछ टाइम में आठ और इंडियन लैंग्वेजिस को सपोर्ट करेगा.