शोले फिल्म में बसंती के लिए वीरू पानी की टंकी पर चढ़ा था, लेकिन गोरखपुर में बसंती अपने वीरू के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ गई. यह बसंती सिंगल नहीं बल्कि विवाहित महिला और तीन बच्चों की मां है. उसकी पति से मांग थी कि वो अपने प्रेमी को घर में साथ रखे, जिसे पति ने मानने से इनकार कर दिया था.