Viral video of Army: फौज से जुड़े कई वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते नजर आते हैं. ठीक वैसे ही सोशल मीडिया पर अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गोरखा जवान शानदार खुरकी डांस करता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में एक जवान खुरकी के साथ ऐसा लाजवाब डांस कर रहे हैं कि आप भी देखते रह जाएंगे. यूनिफार्म में खुरकी डांस करता ये जवान सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. पीछे खड़े बाकी जवान साथी भी अपने साथी का हौसला बढ़ाते दिखे. देखिए.