स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए नए-नए जाल बिछाते रहते हैं. पार्सल से लेकर बिजली बिल तक के नाम पर स्कैमर्स लोगों को ठग रहे हैं. ऐसा ही एक स्कैम Electricity Bill KYC Scam है, जिसमें कई लोग फंस चुके हैं…अब ऐसे स्कैमर्स पर सरकार एक्शन लेने की तैयारी में है.