गोविंदा की भांजियों आरती सिंह और रागिनी खन्ना में बेहद प्यार है, दोनों का बॉन्ड आरती की शादी पर खूब देखा गया था. 9 दिसंबर को रागिनी खन्ना अपना बर्थेडे सेलिब्रेट करती हैं, वो 37 साल की हो गई हैं, इस मौके पर बहन आरती ने एक स्पेशल बर्थडे पोस्ट कर विश किया.