मदरहुड एंजॉय कर रहीं अथिया शेट्टी ने इंस्टा पर नई स्टोरी शेयर की है. इसमें पूजा की थाली दिख रही है. रोली, फूल से थाली सजी है. पोस्ट पर एक्ट्रेस ने ऊं लिखा है. अथिया का ये पोस्ट देख फैंस का अंदाजा है वो अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं.