उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर सरकार ने सभी को सुनियोजित यात्रा करवाने के लिए निर्देश दिए हैं. यूपी के अलग-अलग जिले में पुलिस ने कांवड़ियों के साथ सेवा भाव से लगकर सेवा की और फूल भी बरसाए. झांसी के मऊरानीपुर में ओरछा से कांवड़ लेकर जा रहे कुछ कांवड़िये रेलवे ओवरब्रिज पर करंट की चपेट में आने के बाद कोतवाली प्रभारी लोकेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घायल को गोद में उठाकर स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया.