हाल ही में एक अनोखी बारात देखने को मिली, जिसने पुरानी परंपराओं की याद ताजा कर दी. ये बारात किसी लग्जरी कार, हाथी में नहीं बल्कि बैलगाड़ी से रवाना हुई. इस बारात को जिसने भी देखा देखता ही रह गया. इस बारात को देखने के लिए कई लोगों की भीड़ जुट गई. गाड़ी के ज़माने में बैलगाड़ी पर आई ये बारात लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई. सोशल मीडिया पर भी इस बैलगाड़ी वाली बारात का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. क्या है पूरी वीडियो? देखिये.