गुजरात में 1980 का दशक अब्दुल लतीफ का था. गरीब परिवार में पला-बढ़ा था, पैसों की कमी थी. कम उम्र में ही उसने अपराध की दुनिया में कदम रख दिया. पहले शराब कारोबारी, फिर हथियारों की तस्करी और आखिर में आतंकवाद की दुनिया में दस्तक. लतीफ का गुजरात में ऐसा खौफ था कि उसे राज्य का 'दाऊद इब्राहिम' कहा जाता था.