गुजरात की मॉडल तान्या सिंह की मौत का मामला अभी भी एक पहेली से कम नहीं है. पुलिस को तान्या का कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है, लेकिन सुराग के नाम पर सूरत पुलिस के पास सिर्फ तान्या का मोबाइल फोन है. जिसमें तान्या के आखिरी पलों की बातचीत और दूसरे तमाम सुराग कैद हैं. और अब इस मामले में तान्या की एक सहेली ने भी अहम खुलासा किया है. जो पुलिस की जांच में अहम कड़ी साबित हो सकता है.