अहमदाबाद की साइंस सिटी में एक स्पेशल कैफे है, जिसमें पीएम मोदी ने विजिट किया था, जिसके वीडियो और फोटोज़ शायद आपने देखे भी होंगे, जहां रोबोट्स पीएम मोदी को चाय सर्व करते हुए नजर आ रहा है. इस कैफे में रोबोट्स ही आपके लिए खाना पकाते हैं और रोबोट्स ही सर्व करते हैं.