गुजरात के एक स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची की मार्कशीट वायरल हो रही है क्योंकि गणित विषय की परीक्षा में बच्ची को 200 में 212 और गुजराती विषय की परीक्षा में 200 में 211 नंबर मिले हैं. हालांकि गलती सामने के बाद स्कूल की ओर से मार्कशीट में करेक्शन किया गया है.