सोनी लिव का बेहद पॉपुलर फैमिली एंटरटेनर शो 'गुल्लक' इसके चौथे सीजन के साथ लौट रहा है. 'गुल्लक 4' का ट्रेलर आ गया है, ट्रेलर में मिश्रा परिवार के चारों फेवरेट किरदार, फिर से नए किस्सों के साथ नजर आ रहे हैं. जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मायर स्टारर 'गुल्लक 4' के ट्रेलर के साथ मेकर्स ने शो की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है.