Snow Taj Mahal in Gulmarg: मोहब्बत की निशानी ताज महल अब आगरा में ही नहीं बल्कि कश्मीर में भी है. जम्मू कश्मीर के एक स्की रिजॉर्ट ने गुलमर्ग में ताजमहल का एक रेप्लिका तैयार किया गया है. आगरा के संगमरमरी ताजमहल की तर्ज पर कश्मीर में बर्फ से बना ताजमहल सैलानियों के लिए आकर्षण का नया केंद्र बना हुआ है. शून्य से माइनस 12 डिग्री तापमान में इस ताजमहल को 17 दिनों की मेहनत के बाद तैयार किया गया है. देखें वीडियो.