डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख और रेप का दोषी गुरमीत राम रहीम 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आ गया है. जेल से बाहर आते ही वो सुर्खियों में आ गया. उसने बाहर आकर साफ कर दिया कि डेरे का गुरू वही है और वही रहेगा. साथ ही एक बार फिर उसने अपनी राजदार हनीप्रीत का नाम बदल दिया है. हनीप्रीत को अब 'रूहानी दीदी' के नाम से जाना जाएगा. रेपिस्ट बाबा को पैरोल पर मिली 40 दिन की आजादी खूब चर्चाओं में है.