गुरुग्राम पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों द्वारा लूटी हुई गाड़ी और हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी जब्त कर लिया है. लेकिन पुलिस को अभी तक मृतक का शव नहीं मिला है. आरोपियों ने गुरुग्राम से फरीदाबाद के लिए टैक्सी बुक की थी फिर रास्ते में टैक्सी ड्राइवर की हत्या कर गाड़ी लेकर फरार हो गए थे.