नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड से अभद्रता और मारपीट के बाद अब दिल्ली से सटा गुड़गांव भी थप्पड़कांड से गूंज उठा है. इस घटना से गुस्साए सोसाइटी के सभी सिक्योरिटी गार्ड्स ने हड़ताल शुरू कर दी है. आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है. यह थप्पड़ कांड निर्वाणा कंट्री की द क्लोज नॉर्थ सोसाइटी में हुआ है. पूरा घटनाक्रम सोसाइटी की लिफ्ट के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.