बादशाह हाल ही में पॉपुलर सिंगर करण औजला के कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए गुरुग्राम पहुंचे थे. बादशाह खुद एक काले रंग की थार में बैठे थे और उनके काफिले में अन्य कारें भी थीं. जिस कार में बादशाह बैठे थे, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने उसका 15 हज़ार 500 रुपये का चालान किया है.