ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में अब हिंदू पक्ष का दावा है कि वजूखाने में दिखने वाली आकृति पन्ना से तैयार शिवलिंग है. तो मुस्लिम पक्ष कथित वीडियो सामने आने के बाद से ही लगातार इस जगह को फव्वारा बताता आ रहा है, ये जगह ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर बना वजूखाना है. शिवलिंग की बनावट को लेकर भी कई तरह दावे किये जा रहे हैं. एक दावा है कि ये वही प्राचीन शिवलिंग है...जो पन्ने का बना हुआ था...इस पर इतिहासकारों के अपने मत हैं. आइए जानते हैं.