बाराबंकी के हैदरगढ़ कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में भाजपा नेता ने स्टेनो को जमकर पीटा. भाजपा नेता का आरोप है कि कृषि मेले में दिखाए जा रहे गोभी के फूल (सब्जी) हैदरगढ़ के नहीं हैं. दूसरी जगहों से इन्हें यहां लाया गया है. साथ ही जो लोग किसान बनकर यहां बैठे हैं, असल में वे दलाल हैं.