इजरायल के पूर्व खुफिया अफसर माइकल कोउबी ने बताया, 'याह्या सिनवार एक हत्यारा आदमी था, उसकी आंखें हत्यारी थीं, वह हर समय यहूदियों को मारने का सपना देखता रहता था. उसके लिए यह मायने नहीं रखता कि वह लड़का है, बच्चा है, महिला है या कोई और महिला है, वह यहूदियों को केवल चाकू से मारना चाहता था.