वैंकुवर के सरे में सिख अलागाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर के हत्याकांड को लेकर एक बार फिर नई बात सामने आई है. सामने आया है कि निज्जर हत्याकांड में भारत का नाम आना किसी बड़े अधिकारी की ओर से डलवाए गए दबाव का नतीजा था. देखें वीडियो.