हरनाज कौर संधू (Harnaaz kaur)मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) बन गई हैं. हरनाज (Harnaaz) ने पैराग्वे और साउथ अफ्रीका (South Africa) की मॉडल्स को मात देकर इस खिताब को अपने नाम किया है. हरनाज (Harnaaz) के जरिए भारत (India) को 21 साल बाद मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीतने का मौका मिला है. हरनाज संधू के कई वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहे हैं. आज उन्हें मिस यूनिवर्स की विजेता बनते हुए देख सकते हैं. साथ ही अपनी जीत के बाद हरनाज 'चक दे फट्टे इंडिया' बोलती भी नजर आ रही हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.