ब्रिटिश पुलिस हाल के वक्त की सबसे बड़ी तफ्तीश और तलाश में जुटी है. एक ऐसी तलाश जिसमें पुलिस की स्पेशल यूनिट से लेकर साठ डिटेक्टिव यानी जासूसों की पूरी टीम शामिल है. इस तलाश की वजह एक कातिल को पकड़ना एक ऐसा कातिल है जो अपनी बीवी का कत्ल करने के बाद लाश को कार की डिग्गी में रखकर फरार हो गया.