हरियाणा के यमुनानगर जिले का एक कस्बा गुरुवार की सुबह गोलियों की आवाज़ से दहल उठा. वहां बदमाशों के बीच हुई गैंगवार के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस गैंगवार में दो लोग मौके पर ही मारे गए जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जब वो घायल शख्स अस्पताल पहुंचा तो बेखौफ बदमाश उसके पीछे वहीं जा पहुंचे और उन्होंने अस्पताल में ही उस युवक को गोली मार दी. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.